CISF Constable Fireman Syllabus 2024 in Hindi: सीआईएसफ कांस्टेबल का देखें, सिलेबस एक्जाम पैटर्न एवं सिलेक्शन प्रोसेस,और पे कुछ एक्स्ट्रा टिप्स

By Vishal Mishra

Updated on:

CISF Constable Fireman Syllabus

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 in Hindi: दोस्तों कहीं आप सीआईएसफ कांस्टेबल फायरमैन के पद के लिए आवेदन किए हैं। और परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसके सिलेबस पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। एवं आपको जानना चाहिए कि इस भर्ती परीक्षा के लिए किस प्रकार उम्मीदवार का चयन होता है।

और कौन-कौन से विषय से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं। तथा प्रश्न कितने अंक का रहता है। और कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं। इन सभी जरूरी बातों को जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए इस पोस्ट में सभी जानकारी को आप पढ़े।

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 in Hindi Overview

आयोग का नामCentral Industrial Security Force
पद का नामConstables (Fire)/ Fireman
टोटल पोस्ट1130
आवेदन का तरीकाONLINE
आवेदन की अंतिम तिथि30 September, 2024
आधिकारिक वेबसाइटCLICK HERE

CISF Constable Fireman Syllabus जाने सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

यदि आप इस BHARTI का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे तो अब आपका इंतजार खत्म होता है क्योंकि विभाग द्वारा कुछ दिन पहले ही सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन मुख्य रूप से इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है इसमें 30 सितंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है अगर आप इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन को इसकी अंतिम तिथि से पहले ही पूरा कर ले।

आज इस आर्टिकल में हम आपको कांस्टेबल फायरमैन सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। तथा इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में बताएंगे और लिखित परीक्षा में आप कैसे अच्छे अंक हासिल कर सके इसके लिए कुछ आपको टिप्स भी बताया जाएगा बट आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा।

CISF Constable Fireman Exam Pattern

  • इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे।
  • इस भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में उपलब्ध रहेगी।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपके पास कल 2 घंटे का समय रहेगा जिसके भीतर आपको सभी प्रश्न पत्र को हल करना पड़ेगा।
विषय का नाम टोटल प्रश्न टोटल अंक
Elementary Mathematics2525
General Intelligence
and Reasoning
2525
General Knowledge
and Awareness
2525
English / Hindi2525
TOTAL100100

CISF Constable Fireman Selection Process

  • इस भर्ती परीक्षा में सबसे पहले उम्मीदवार से फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा।
  • फिर उम्मीदवार का लिखित टेस्ट होगा।
  • उसके बाद उम्मीदवार का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
  • तथा अंत में उम्मीदवार से चिकित्सक परीक्षा लिया जाएगा।
  • किस वर्ग को कितना चाहिए सिलेक्शन के लिए
  • जनरल ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन पाने के लिए कुछ प्रेक्टिस परसेंट की आवश्यकता होती है।
  • जबकि एससी एसटी ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को मात्र 33% पर ही इस भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन कर लिया जाता है।

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 in Hindi for General Intelligence

  • Arithmetical Reasoning
  • Non-Verbal Series
  • Number Rankings
  • Decision Making
  • Cubes and Dice
  • Embedded Figures
  • Blood Relations
  • Analogy
  • Directions
  • Clocks & Calendars
  • Coding-Decoding
  • Number Series
  • Alphabet Series

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 in Hindi for General Awareness

  • Abbreviations
  • Books and Authors
  • Major Financial / Economic News
  • Budget and Five-Year Plans
  • Sports,
  • Current Affairs (National and International)
  • Science- Inventions and Discoveries
  • Awards and Honors
  • Important Days

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 in Hindi for General Hindi

  • तत्सम-तध्दव
  • पर्यायवाची
  • वचन
  • विलोम
  • अलंकार
  • अनेकार्थी वाक्य
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • शुद्ध -अशुद्ध वाक्य
  • संधि-विच्छेद
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • समास
  • लिंग
  • गद्यांश आधारित प्रश्न

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 in Hindi for Mathematics

  • Number System
  • Simple & Compound Interest
  • Mixtures & Allegations
  • Problems on Ages
  • Average
  • Data Interpretation
  • Ratio and Proportions
  • Profit and Loss
  • Decimal & Fractions
  • Time and Work
  • Time and Distance
  • HCF & LCM
  • Percentages
  • Simplification

CISF Constable Fireman Syllabus 2024 in Hindi for General English

  • Vocabulary
  • Sentence Rearrangement
  • Idioms & Phrases
  • Adverb
  • Unseen passages
  • Error Correction,
  • Grammar
  • Antonyms
  • Verb
  • Articles
  • Fill in the Blanks
  • Comprehension
  • Synonyms
  • Tenses
  • Subject-Verb Agreement

सारांश

हमारी भी सभी युवा जो सीआईएसएफ फायरमैन कांस्टेबल के लिए तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए हमने आज के इस पोस्ट में सीआईएसफ कांस्टेबल फायरमैन सिलेबस 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई है जिसका प्रयोग करके आप अपने तैयारी में बूस्ट ला सकते हैं और भर्ती परीक्षा में एक बार में सिलेक्शन प्रकार अपने सपने को साकार कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

ITBP Constable Kitchen Service Vacancy 2024: आइटीबीपी कांस्टेबल में निकली रसोई सेवक की भर्ती, कुल पद 819, योग्यता मात्र दसवीं पास,करें आवेदन

CISF Constable Fire Vacancy 2024: CISF कांस्टेबल के 1130 पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन तिथि बस 30 सितंबर तक

ITBP Veterinary Staff Vacancy 2024: ITBP में निकली पशु चिकित्सा कर्मचारी के लिए भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

CISF फायरमैन में कितनी रिक्तियां हैं?

पुलिस भर्ती परीक्षा में 1130 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा इसका नोटिफिकेशन इसके अधिकारी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल का सिलेबस क्या है?

इस CISF फायरमैन के संपूर्ण सिलेबस के बारे में हमने ऊपर के पोस्ट में बताया है आप वहां से जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं!

सीआईएसएफ का पेपर कितने नंबर का होता है?

सीआईएसएफ मुख्य पेपर का पूर्णांक 100 अंक का होता है जो की पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं!

सीआईएसएफ फायर का सिलेबस क्या है?

इस BHARTI परीक्षा के सिलेबस के बारे में हमने ऊपर पोस्ट में सभी जानकारी को दिया है

Vishal Mishra

Leave a Comment